• मजदूरों को डरा धमका कर काम ना देने का लगाया आरोप • दैनिक समाचार पत्र पर लगाया गलत खबर छाप कर सरपंचों की छवि धूमिल करने का आरोप जगदलपुर (वि...
• मजदूरों को डरा धमका कर काम ना देने का लगाया आरोप
• दैनिक समाचार पत्र पर लगाया गलत खबर छाप कर सरपंचों की छवि धूमिल करने का आरोप
जगदलपुर (विमलेंदु झा) : ग्राम पंचायत छापर भानपुरी 2 के सरपंच मुन्ना कश्यप का कहना है कि यह मामला उनके मजदूरों का है। उनके पंचायत के निवासी मजदूरों ने पहले भी खदान संचालिका के खिलाफ शिकायत की थी। उन लोगों से मारपीट गाली-गलौज व काम पर न आने की भी धमकी दिया करते थे। फिर एक दिन योगिता पवार ने अचानक सरपंच को फोन किया उसने यह कहा की मैं पंचायत भवन में स्वयं आकर सब से बात करूंगी लेकिन उन लोगों से मिलकर बात करते ही वह कुछ देर पश्चात वहां से उठ कर चली गई।
कुछ दिनों बाद 17 जुलाई 2023 को शाम के वक्त सरपंच के पास सुधीर जैन का फोन आया। उनका यह कहना था कि वह नवभारत से हैं और उन्होंने कहा कि योगिता पवार मेरे करीबी रिश्तेदार हैं। जो कि एक महिला है उन को बुलाकर धमकी क्यों देते हो! ऐसा कहकर सरपंच के खिलाफ धमकी देने का प्रयास हुआ है। उसके बाद जो शिकायत दर्ज किया गया, वहां तहसील और खनिज विभाग में हुआ। जांच से पहले मन मुताबिक अखबारों में अनर्गल लेख छाप कर हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है। सरपंच का कहना है कि अगर जांच होने पर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमारे ऊपर कार्रवाई की जाए, लेकिन यहां एक समूह ऐसे खबर प्रकाशित करवा कर मुख्य मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर, खदान संचालिका योगिता पवार को बचाने का प्रपंच रच रहा है।
(1)बाइट-मुन्ना कश्यप (ग्राम छापर भानपुरी 2 सरपंच)
(2) जीवंत मौर्य (भानपुरी 1 सरपंच)
No comments