जगदलपुर (विमलेंदु झा) : शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज सुबह प्रशासनिक अमला, नगर निगम पदाधिकारी, युवोदय वॉलिंटियर एवं स्थानी...
जगदलपुर (विमलेंदु झा) : शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आज सुबह प्रशासनिक अमला, नगर निगम पदाधिकारी, युवोदय वॉलिंटियर एवं स्थानीय शहर वासियों द्वारा ऐतिहासिक दलपत सागर की साफ सफाई की गई एवं तालाब में उपजे जलकुंभीयों को निकाल कर फेंका गया।
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा की प्रत्येक रविवार सुबह 7:00 बजे हमारे सभी साथी एवं स्थानीय शहर वासियों के साथ मिलकर ऐतिहासिक दलपत सागर की सफाई की जाती है एवं आप लोगों के माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि स्वच्छता बनाए रखने में हमारी सहयोग करें।
बाइट - विजय दयाराम ( कलेक्टर बस्तर जिला)
No comments