जगदलपुर : विद्यार्थी से ही किसी राष्ट्र का निर्माण होता है। राष्ट्र निर्माण में आज के विद्यार्थी ही भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। व...
जगदलपुर : विद्यार्थी से ही किसी राष्ट्र का निर्माण होता है। राष्ट्र निर्माण में आज के विद्यार्थी ही भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ आने वाले समय के लिए व्यावहारिक शिक्षा के रूप में जीवन के सभी परिस्थितियों के बारे में शिक्षित करना होता है।
संस्था में होने वाले सांस्कृतिक क्रियाकलाप, खेलकूद, व्यायाम, प्रार्थना, आदि को सही और व्यवस्थित करने के लिए विद्यार्थियों को जिम्मेदारी देना बड़ी अच्छी बात होती है। इससे विद्यार्थी किसी भी जिम्मेदारी को प्रायोगिक तौर पर निभाना सीख जाते हैं।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल उच्च स्तरीय पढ़ाई के साथ-साथ इन सभी बातों को गंभीरता से संचालित कर रहा है। इसी परिपेक्ष में इस सत्र के लिए विद्यार्थियों के बीच से ही लोकतांत्रिक तरीके से बैलट पेपर के माध्यम से हेड बॉय, हेड गर्ल,स्पोर्ट्स कैप्टन और चार हाउस का चुनाव किया जा चुका है।
शनिवार देर शाम आयोजित असेंबली में विधिवत तरीके से इसे एक कार्यक्रम के द्वारा सामूहिक रूप से विद्यार्थियों के समक्ष सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिम्मेदारी का विधिवत सम्मान करते हुए गरिमामय तरीके से चुने हुए विद्यार्थी प्रतिनिधियों को विधिवत प्रभार सौंप दिया।
हेड बॉय के रूप में हीरेंद्र यादव तथा हेड गर्ल के रूप में कृति भोयर स्पोर्ट्स कैप्टन दंतु पोयाम एवं दीप्ति मौर्य को संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बैच पहना कर एवं ध्वज देकर जिम्मेदारी प्रदान की।
अरपा ग्रीन हाउस के कप्तान के रूप में अभिषेक कश्यप एवं तनुजा दास को अरपा हाउस के इंचार्ज उप प्राचार्य इरम रहीम मोहनीश पांडे के साथ-साथ सहयोगी शिक्षक शिक्षिका सोनाक्षी मजूमदार ,नीता शुक्ला, ज्योत्सना कश्यप एवं काजल यादव ने ध्वज प्रदान कर बैच पहनाया।
महानदी रेड हाउस के कप्तान के रूप में भूपेंद्र सेठिया एवं हर्षिता सूता को प्रभारी अर्पणा सिंह अमित सुबुद्धि के साथ-साथ सहयोगी शिक्षक शिक्षिका रूमा निकहत,स्नेहा श्रीवास्तव सोनी,तनय घोष, एवं मोहम्मद यासिर ने ध्वज प्रदान कर बैच पहनाया।
शिवनाथ ब्लू हाउस के कप्तान के रूप में शारदा राठौर एवं साहिल कावड़े को प्रभारी शिक्षिका श्रीदेवी सिंह एवं इंद्र राज सोनवानी के साथ-साथ सहयोगी शिक्षक शिक्षिका लता जोशी, अपर्णा मिगलानी, प्रियंका सतपति एवं रोहन टांडे ने बैच पहनाया तथा ध्वज देकर जिम्मेदारी प्रदान की।
चौथे हाउस के रूप में इंद्रावती यलो हाऊस कप्तान के रूप में समग्र जैन एवं सृष्टि शर्मा को प्रभारी स्वाति लवंग एवं राजीव सिंह ठाकुर के साथ-साथ सहयोगी शिक्षक शिक्षिका नीलम भास्कर, मानसी बघेल, रुपिंदर कौर एवं प्रीति साइमन ने बैच पहना कर ध्वज प्रदान किया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य इरम रहीम ने किया। जिसका सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों ने बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ इसमें सहभागिता की।
सेजेस तोकापाल द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी उपलब्धियां हासिल की जा रही है। इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं पालकों में संतोष देखा जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में विकासखंड स्तर पर 10वीं और 12वीं में यहीं के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया था। संस्था के समस्त विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं में भी इस सत्र में भी इस दिशा में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने का विश्वास देखा जा रहा है।
No comments