जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) बस्तर संभाग डी एम एफ टी शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग के सातों जिलों में जिला खनिज न्याय मत से शैक्षणिक सत्र 2014...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) बस्तर संभाग डी एम एफ टी शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग के सातों जिलों में जिला खनिज न्याय मत से शैक्षणिक सत्र 2014-15 से अब तक अतिथि शिक्षक, ट्यूटर शिक्षक, शिक्षक सेवक, शिक्षा मितान आदि नाम से प्रत्येक जिले में एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहीन स्कूलों में अध्यापन कार्य हेतु स्थानीय लोगों को उनके योग्यता के आधार पर भर्ती किया गया है।
सभी जिलों के स्थानीय अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपने कार्य को बिहड़ , दुर्गम एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वाहन कर शिक्षा गुणवत्ता सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका दे रहे हैं। बस्तर संभाग में लगभग 2500 अतिथि शिक्षकों ने जब सुरक्षा की मांग की है और 600 अतिथि शिक्षक अब तक प्रभावित हो चुके हैं ऐसे में आज अतिथि शिक्षकों ने जगदलपुर में मीडिया के सामने अपनी बात रखी और वहीं उन्होंने कहा कि लगातार हो रही भर्ती से अब अतिथि शिक्षकों के लिए खतरा हो गया है और सरकार अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रही है । उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि उनकी जॉब की सुरक्षा प्रदान करें अगर 10 दिनों में उनकी मांग को पूरा नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में बस्तर सांसद के निवास का घेराव किया जाएगा और साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बाधित करेंगे
*बाइट :*
गोपाल सरकार
(अध्यक्ष बस्तर, अतिथि शिक्षक संघ)