जगदलपुर(विमलेन्दु शेखर झा) :- नगरनार क्षेत्र के खमारगांव के विद्युत कर्मी चमलेश ठाकुर मार्केल में बिजली का बकाया पैसा लेने गये हुऐ थे। जि...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर(विमलेन्दु शेखर झा) :- नगरनार क्षेत्र के खमारगांव के विद्युत कर्मी चमलेश ठाकुर मार्केल में बिजली का बकाया पैसा लेने गये हुऐ थे।
जिस पर मार्केल गांव का निवासी शोभासन पिता उड़कुड्डा व उनके परिजनों के द्वारा पीड़ित विद्युत कर्मी चमलेश ठाकुर को कॉलर पकड़ कर चप्पल से मारने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा नगरनार थाने में कई गई और आज पुलिस अधीक्षक के पास भी शिकायत दिया गया है। इससे पहले भी कई बार विद्युत कर्मियो के साथ इस तरह से मार पीट हो चुका है, जिसकी भी शिकायत थाने में करवाई गई है।
वही पीड़ित विद्युत कर्मी चमलेश ठाकुर और जेई कुंदन लाल ध्रुव ने मीडिया को बताया की 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नही होती है, तो बिजली बाधित कर अनशन तथा हड़ताल किया जाएगा।
No comments