जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर पहुंचे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने बस्तर संभाग से आम लो...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर पहुंचे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने बस्तर संभाग से आम लोग और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जगदलपुर पहुंचे थे जिसकी वजह से आम सभा का पंडाल पूरी तरह भर चुका था, और लोगों से पूरा लाल बाग मैदान डेढ़ लाख की क्षमता वाले इस मैदान में दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे मैदान मे जगह न होने की वजह से लोगों ने सड़को पर खड़े होकर सुना प्रधानमंत्री का भाषण।
छत्तीसगढ़ bjp के चुनावी नारे और नही सहिबो बदल के रहिबो का किया उद्घोष जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर बैनर में दिखता है या यहां कि नेताओं की तिजोरी में दिखता है कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटाले बाज सरकार इसीलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आवाज आ रही है और नही सहिबो बदल के रहिबो।
No comments