जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज दिनांक 02/12/2023 को रायपुर राम मंदिर से जगदलपुर के लिए अक्षत कलश निकली, आज बस्तर में प्रवेश कि भानपुरी सो...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- आज दिनांक 02/12/2023 को रायपुर राम मंदिर से जगदलपुर के लिए अक्षत कलश निकली, आज बस्तर में प्रवेश कि भानपुरी सोनारपाल बस्तर आसना विभिन्न स्थानों में स्वागत कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या अक्षत कलश का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आसना से पुष्प वर्षा के साथ आतिश बाजी एवं भव्य बाईक के साथ जगदलपुर नगर भ्रमण किया गया तत पश्चात जगन्नाथ मंदिर परिसर के राम मंदिर में पूजा हेतु अक्षत कलश को 30 दिसम्बर तक स्थापित किया जायेगा।
No comments