जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए शहर के कई गणमान्य न...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं बीजेपी के कार्यकर्ता सभी ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से सहीदो को याद किया और शहीदों की याद में सभी लोगों की आंखें नम हो गईं उनकी कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा और साथ ही जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया उन्हें भी ये संदेश दिया है कि विरोध करने का और भी रास्ते हैं परंतु इस प्रकार किसी के घर के चिराग को बुझाकर इस प्रकार का कायराना कृत्य ना करें जिससे की दुनिया ही उजड़ जाय।
इस श्रद्धांजलि सभा को अमर जवान स्मारक में किया गया है जिसमे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी,सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष बघेल, पत्रकार कुमार रोहित , यज्ञदत कश्यप,अनुप दास एवं अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
No comments