जगदलपुर : गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण हेतु बस्तर प्रवास पर आये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से भेंटकर बस्तर रेल आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल न...
जगदलपुर : गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण हेतु बस्तर प्रवास पर आये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से भेंटकर बस्तर रेल आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने बस्तरवासियों की 58 वर्षों पुरानी मांग जगदलपुर-राजहरा रेल लाइन के शेष कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की. ज्ञापन में इस रेल लाइन के बारे में रेल मंत्रालय की उदासीनता का उल्लेख करते हुए तथा बस्तर के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया रखने के प्रति नाराजगी प्रकट की गई है. ज्ञापन में राजहरा-जगदलपुर रेल लाइन की जरुरत क्यों है तथा इसके लिए किये जा विरोध व अन्य प्रदर्शनों का भी उल्लेख किया गया है.
मुख्य मंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि रेल मंत्री से मिलकर इसे शीघ्र पूर्ण करवाने का प्रयास छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जायेगा.
प्रतिनिधि मंडल में किशोर पारख , दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, रोहित बैस, रत्नेश बेंजामिन, नवरतन जलोटा, मोहर झा, विमल बोथरा, शिवनारायण चांडक, सुनिल खेड़ुलकर सहित बड़ी संख्या नागरिक गण शामिल थे.
No comments