Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पांच लाख रुपये ईनामी सहित 3 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण

जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: दिनांक 24.12.2023 को आदवाल के जंगल में हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में जान बचाकर भागने वाले 5 लाख ईनामी सहित 03 माओवादिय...

जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: दिनांक 24.12.2023 को आदवाल के जंगल में हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में जान बचाकर भागने वाले 5 लाख ईनामी सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण


आत्मसमर्पित ईनामी माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी डुमाम एलओएस कमाण्डर गंगा उर्फ बरूम उर्फ लोकेष मुचाकी पिता स्व0 हड़मा मुचाकी हाल में आदवाल के पास जंगल में दंतेवाड़ा पुलिस व नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान बचाकर भागा था।


उक्त मुठभेड़ में माओवादी के बड़े कैडर को भारी नुकसान होने के कारण किया आत्मसमर्पण ।

आत्मसर्पित माओवादी द्वारा बताया गया कि घटना के समय बड़ी संख्या में और बड़ी मात्रा में हथियारों, गोला बारूद और अन्य सामग्री के साथ दरभा डिविजन  एवं आंध्रा ओड़िसा बार्डर (एओबी) के सीआरसी सदस्य सहित बड़े माओवादी कैडर दंतेवाड़ा में बड़ी घटना करने हेतु प्लान बनाने कर रहे थे मीटिंग 

आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा मुठभेड़ में मारे गए तीसरे नक्सली की पहचान डोडी लिंगा आंध्रा ओड़िसा बार्डर प्लाटून सदस्य के रूप में किया गया।

आत्मसमर्पित माओवादी द्वारा कई अहम जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई हैं जिसके तहत दरभा डिवीजन के कांगेरवेली एरिया कमेटी को दरभा डिवीजन से अलग कर आंध्रा ओड़िसा व्यूरो में शामिल कर प्लाटून नंबर 31 को रद्द किया गया है। 

आत्मसमर्पित डुमाम एलओएस कमाण्डर के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 05 लाख एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार ईनाम घोषित है।

आत्मसमर्पित दो अन्य माओवादी डब्बा पंचायत अन्तर्गत थे सक्रिय

 आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, डीएसएफ दंतेवाड़ा पुलिस एवं आरएफटी सीआपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा। 

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने  वाले 25 हजार रूपये एवं अन्य सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 168 ईनामी माओवादी सहित कुल 659 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्ट

No comments