जगदलपुर : बोधघाट थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ छेड़ छाड़ के एक मामले को लेकर बड़े बोदल निवासी सुखनाथ द्वारा कई दिनों से थाने के चक्कर लगवाय...
जगदलपुर : बोधघाट थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ छेड़ छाड़ के एक मामले को लेकर बड़े बोदल निवासी सुखनाथ द्वारा कई दिनों से थाने के चक्कर लगवाया जा रहा है। मामला 1 दिसंबर का है, जब सुखनाथ पत्नी का इलाज करवाने के लिए जगदलपुर बस स्टैंड से रायपुर के लिए निकलने वाले थे, तब नरेश/राजधानी ट्रेवल्स के एक कर्मचारी साहिल द्वारा उन्हें अपनी बस में ले जाने के लिए कहा।
पति सुखनाथ द्वारा बताया गया कि "उन्हें लोवर बर्थ का झांसा देकर साहिल द्वारा जबरन बस में चढ़ने को कहा और लेकिन बस में अपर बर्थ में जाने को कहा। जिसका विरोध करने और "पत्नी की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें लोवर बर्थ चाहिए" कहने पर पति के साथ मारपीट और गाली गलौछ शुरू करते हुए, उन्हें बस से उतरने के लिए कहा। टिकट का पैसा वापिस करने से भी मना करते हुए आरोपी साहिल ने सुखनाथ की पत्नी का हाथ और बांह बदनीयत से जबरन पकड़ा।"
इस मामले की शिकायत पिछले माह 3 दिसंबर को थाने में की गई, जिसपर आज एक माह से उपर गुजर जाने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई।
न्याय की गुहार लेकर दंपत्ति पहुंचा एएसपी कार्यालय, एएसपी ने पुलिस को लगाई फटकार
बोधघाट पुलिस द्वारा बस स्टैंड का सीसी टीवी फुटेज प्रार्थी द्वारा लेकर आने की बात कही गई, जबकि इन सब की जांच का जिम्मा पुलिस का होता है। कल बोधघाट पुलिस के असहयोगी रवैए की शिकायत करने दंपत्ति एएसपी कार्यालय गए थे। एएसपी बस्तर से मुलाकात कर, मामले की जानकारी और पुलिस के असहयोग के बारे में बताया। इसपर एसपी ने उक्त पुलिस थाने में फोन कर फटकार लगाई। जल्द से जल्द मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए।
No comments