जगदलपुर : आज बस्तर संभाग शौंडीक समाज के सामाजिक भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ, दिनांक 3 जनवरी 2024 को हमारे शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष और...
जगदलपुर : आज बस्तर संभाग शौंडीक समाज के सामाजिक भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ, दिनांक 3 जनवरी 2024 को हमारे शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ समाज सेवक श्री राधाकृष्ण गुप्ता जी का निधन हो गया है, विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं।
श्री राधा कृष्ण गुप्ता जी के द्वारा समाज को संगठित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है, उनके कार्यों व योगदान को याद करते हुए आज बस्तर संभाग समाज के द्वारा सामाजिक भवन में उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन सभा भी रखा गया ,इस कार्यक्रम में समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता , संस्थापक सदस्य श्री अनिल प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता सहित श्री सत्य प्रकाश गुप्ता,राजकिशोर गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता ,श्री सुनील प्रसाद गुप्ता जी श्री अभय मिश्रा जी रोहित त्रिवेदी,अभय मिश्रा पंडित जी, साव जी सहित बहुत संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित हुए।
No comments