Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

श्वेता राव चित्तापुरी ने किया राष्ट्रीय मंच पर बस्तर का नाम रौशन।

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - श्वेता राव चित्तापुरी (31 वर्षीय) , एक उद्यमिता, एक समर्थनीय पत्नी और दो सुनहरे बच्चों की मां, ने दिल्ली में ...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - श्वेता राव चित्तापुरी (31 वर्षीय) , एक उद्यमिता, एक समर्थनीय पत्नी और दो सुनहरे बच्चों की मां, ने दिल्ली में Tiska Mrs. India 2023 पेजेंट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वें शहर के प्रतिष्ठित वकील  हनुमन्त राव जी  की कनिष्ठ बहु हैं। 


टिस्का मिसेस इंडिया 2023, दिल्ली के लीला एंबियंस कन्वेंशन में दिनांक 20 - 24 दिसंबर 2023 में आयोजित हुआ था, जिसमे भारत के सभी राज्यों से लगभग 75 महिला प्रतिभागियों ने फिनाले राउंड में अपनी जगह बनाई, जिसमे जगदलपुर की श्वेता राव चित्तापुरी ने नेशनल कॉस्ट्यूम  राउंड में छत्तीसगढ़ महतारी की वेश भूषा को रूपांतरित कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के संस्कृति को झलकाया, जिसमे उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और ग्रैंड फिनाले राउंड में वे तीसरी स्थान हासिल हुआ।




No comments