जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) - बस्तर जिला में चल रहा है धूम्रपान एवं तंबाकू रहित मुहिम। अभियान के तहत जिला पुलिस बल, नगर-निगम अमला, स्वास्थ्य...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा)- बस्तर जिला में चल रहा है धूम्रपान एवं तंबाकू रहित मुहिम। अभियान के तहत जिला पुलिस बल, नगर-निगम अमला, स्वास्थ्य अमला, खाद्य विभाग, द्वारा संयुक्त टीम गठित कर सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है।
Vo:- मुहिम के तहत आज जगदलपुर शहर के चौक- चौराहों, सार्वजनिक स्थल, कलेक्टरेट परिसर, अस्पताल, मार्केट में धूम्रपान करने वाले के विरुद्ध सख्ती बरते हुए चालानी कार्रवाई की गई है। पान ठेला, तथा दुकानदारों में बैनर पोस्टर चिपका कर दुकानदार तथा ग्राहकों को समझाइस दी गई। अभियान के दौरान औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश है कि सार्वजनिक स्थल में यदि कोई भी धूम्रपान या गुटखा खाते हुए नजर आए तो उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई किया जाएगा, जिसके तहत टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
No comments