जगदलपुर (वेदांत झा) : शहर के धरमपुरा में स्थित सब्जी मंडी लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर विशालकाय लोहे के शेड और सब्जी विक्रेताओं को निगम द...
जगदलपुर (वेदांत झा) : शहर के धरमपुरा में स्थित सब्जी मंडी लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर विशालकाय लोहे के शेड और सब्जी विक्रेताओं को निगम द्वारा आवंटित किए जाने के बाद भी अब सभी सब्जी विक्रेता मंडी को छोड़ कर हर शाम सड़क के किनारे अपनी दुकानें लगा रहे हैं। इन सब्जी विक्रेताओं से इसका कारण जानने के लिए हमारे संवाददाता ने इन विक्रेताओं से चर्चा की, जिसमे इनके द्वारा अलग अलग कारण बताए गए।
बतादें कुम्हारपारा में स्थित फिरंता सब्जी बाजार और धरमपुरा में स्थित शास्त्री सब्जी बाजार को बनाने में शासन ने लगभग 70 लाख खर्च किए हैं, जिससे पूरे इलाके के लोग सब्जियों के लिए सिर्फ संजय मार्केट पर ही आश्रित न रहें, और अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने नजदीकी बाजार में जाकर सब्जियां खरीद सकें।
सब्जी विक्रेताओं के अलग अलग कारण, मगर समस्या एक।
शासन ने आज से लगभग चार वर्ष पूर्व जगदलपुर को एक बड़ी सौगात देते हुए, इन दो सभी मंडियों का निर्माण करवाया था। इसमें भी धरमपुरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री सब्जी बाजार इलाके के लिए बहुत आवश्यक था। विगत कुछ समय से सब्जी विक्रेता शास्त्री बाजार के अपने बैठने के स्थान को छोड़ कर सड़क के किनारे अपना पसरा लगा कर बैठ रहें हैं। हम इस समाचार के माध्यम से उन विक्रेताओं की मजबूरी भी दिखाना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। एक ओर निगम प्रशासन ने प्रत्येक सब्जी व्यापारी को क्रमवार दुकानें आवंटित तो कर दीं हैं, लेकिन उस स्थान के रख रखाव और उत्तम रौशनी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से ग्राहक इस मंडी से कटे रहते थे, ऐसा सब्जी व्यापारियों के एक समूह का कहना है। कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जहां एक ओर उनकी लागत भी वसूल नही हो पा रही थी, वहीं करीब दो तीन वर्षों तक लगातार इन्होंने घाटे में व्यापार किया, लेकिन जब से एक दो सब्जी व्यापारियों ने सड़क किनारे अपनी दुकानें लगानी शुरू की, तो उनका मुनाफा बढ़ा। हालांकि अब भी भीतर बैठ रहे व्यापारी अपने घाटों से परेशान थे। जिसके बाद अभी दो तीन दिनों में सारे व्यापारी अब शाम को अपनी दुकानें सड़क के किनारे लगाना शुरू कर चुके हैं।
मुख्य बिंदु जिसपर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
• मंडी में उचित प्रकाश व्यवस्था मुहैया करवाना।
• मंडी में समय समय पर निगम प्रशासन के द्वारा मंडी से बाहर गलत तरीके से अपनी सब्जी की दुकानें लगाने वालों को मंडी प्रांगण के भीतर दुकान लगाने को कहना।
• जगदलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा विक्रेताओं के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा होनी आवश्यक है।
No comments