जगदलपुर : भारतीय सनातन परंपरा में हमारी सभ्यता और संस्कृति का अत्यंत महत्व होता है इसे आगामी पीढ़ी तक सही तरीके से प्रदान करने के लिए स्कूल...
जगदलपुर : भारतीय सनातन परंपरा में हमारी सभ्यता और संस्कृति का अत्यंत महत्व होता है इसे आगामी पीढ़ी तक सही तरीके से प्रदान करने के लिए स्कूल सबसे बेहतर स्थान है। यहां शिक्षक पाठ्यपुस्तक के ज्ञान के साथ-साथ हमारी सभ्यता, संस्कृति, संस्कार को भी समय-समय पर विद्यार्थियों को परिचित कराते रहते हैं।
आज ऐसा ही एक अवसर था आज बसंत पंचमी सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल जिला बस्तर में बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को स्कूल में आमंत्रित किया था। सभी आगंतुक माता-पिता की उपस्थिति में सरस्वती पूजन किया गया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित सभी ईश्वर तुल्य माता-पिता को उनके बच्चों के द्वारा आदरपूर्वक हमारी संस्कृति के अनुसार पैर धुला कर ,तिलक लगाकर पुष्प भेंट किया गया और आशीर्वाद लिया गया। सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम देखने में हमारे विशाल संस्कृति का दर्शन कराता है।
बसंत पंचमी सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन दिवस के पश्चात हमारे वीर सैनिकों के द्वारा पुलवामा अटैक में अमर शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ग्रामीण क्षेत्र में भी संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की समस्त उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की ।
No comments