जगदलपुर : आज NH 63 और NH 30 पर सड़क हादसों की संभावना को देखते हुए, एनएच 63 हाइवे पेट्रोलिंग एवं एनएच 30 हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा सुरक्ष...
- Advertisement -
जगदलपुर : आज NH 63 और NH 30 पर सड़क हादसों की संभावना को देखते हुए, एनएच 63 हाइवे पेट्रोलिंग एवं एनएच 30 हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा सुरक्षा की गहराई से नजर रखी गई। बता दें गीदम रोड पर खराब होने से ट्रक टीपर वाहन में तथा इंद्रावती पुल पर खराब होने से ट्रैक्टर और मिक्सर वाहन पर रेडियम रिफलेक्टर पट्टी लगाई गई।
इस क्रियाकलाप का मुख्य उद्देश्य है कि आंधेरे के कारण किसी को भी दुर्घटना का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, सड़क पर खड़े वाहनों के मालिकों से संपर्क कर उन्हें वाहन को जल्दी से ठीक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस सावधानी के कार्यक्रम के तहत, सड़क हादसों की संभावना को कम किया जा रहा है और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
No comments