जगदलपुर : आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला कार्यालय जगदलपुर में पत्रकार वार्ता अयोजित की गई इस पत्रकार वार्ता को वन मंत्री केदार कश्यप न...
जगदलपुर : आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला कार्यालय जगदलपुर में पत्रकार वार्ता अयोजित की गई इस पत्रकार वार्ता को वन मंत्री केदार कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को लोगों द्वारा उखाड़ फेंके आज पूरे 100 दिन हो गए हैं। हमारी सरकार मोदी की गारंटी पूरा करने में लगी है और इन 100 दिनों में हमने महतारी वंदन योजना, धान का बोनस से लेकर अन्य कई योजनाओं को पूरा किया है। वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहां की महादेव एप में उनके ऊपर जो एफआईआर हुआ है। वह पूरे सबूत के आधार पर हुआ है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कांग्रेस में हुए तमाम भ्रष्टाचारों की जांच करवा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प उन्होने दोहराया। उन्होंने कहा की धर्मांतरण एक विषय जरूर हैं। और हमारी पार्टी धर्मांतरण के खिलाफ थी। और हमेशा रहेगी टारगेट किलिंग पर उन्होंने कहा कि यह टारगेट केवल भाजपा नेताओं को निशाने पर लेकर हो रहा हैं। इस पर सरकार गंभीर हैं। उन्होंने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को सराहा, और आगामी लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए समर्थन भी मांगा।
No comments