जगदलपुर : तोकापाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ ...
जगदलपुर : तोकापाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। इसी क्रम में संस्था में कक्षा पांचवी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कक्षा पांचवी की पढ़ाई के साथ-साथ नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए सत्र के प्रारंभ से ही लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी का परिणाम है कि कक्षा के दो विद्यार्थी कुणाल सेठिया और वंदिता यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। संस्था के शिक्षक इंद्र राज सोनवानी एवं प्रधान अध्यापिका प्राथमिक शाला नीता शुक्ला एवं अन्य शिक्षक शिक्षकों ने पढ़ाई के साथ-साथ नवोदय की तैयारी करने में अपना योगदान दिया।
वंदिता यादव एवं कुणाल सेठिया के नवोदय में चयन होने पर संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा एवं उपप्राचार्य ईरम रहीम ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ इन्हें शुभकामनाएं दी।
No comments