Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में पहली बार सिंधी समाज मे दादी नानी आयोजन

जगदलपुर (जगदलपुर) : श्री पूज्य सिंधी पंचायत के मार्गदर्शन में सुहिणी सोच महिला विंग द्वारा एक नई पहल शुरू की जा रही सभी घरों में सबसे बड़ी म...

जगदलपुर (जगदलपुर) : श्री पूज्य सिंधी पंचायत के मार्गदर्शन में सुहिणी सोच महिला विंग द्वारा एक नई पहल शुरू की जा रही सभी घरों में सबसे बड़ी माँ दादी माँ, नानी माँ ही होती है। सुहिणी सोच नवनियुक्त अध्यक्षा नीलम बसन्तवानी ने बताया हम नई सोच को लेकर अपने सिंधी समाज में एक नया कार्यक्रम करने की शुरुआत कर रहे. समाज की रीतिनीति हम दादी नानी से ही सीखते है, समाज एवं अपने परिवार की दशा दिशा को बेहतर करना. कभी भी दादी माँ नानी माँ के लिए खास कार्यक्रम नही होते, हम इन्ही वरिष्ठ महिलाओं के लिए ही कार्यक्रम कर रहे, इसी आयोजन को लेकर सिंधी समाज महिलाओं में रोचकता बनी हुई है, इसी कार्यक्रम के साथ समाज की सभी वरिष्ठ सम्मानित महिलाओं का समूह बनना, साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम में अपनी भूमिका बनाना.

आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारीगण


सुहिणी सोच सचिव भारती लालवानी ने बताया हमारे सिंधी समाज मे अलग अलग प्रकार के विभिन्न आयोजन होते रहे है, पर इस बार के आयोजन में दादी माँ नानी माँ कार्यक्रम कर हम सिंधी समाज की सभी दादी, नानी को आमंत्रित कर उनके साथ खेल खेलेंगे, मनोरंजन आयोजन होंगे, सिंधी सवाल हमारे जवाब आपके, ईनाम बटेगा, साथ ही झूले झूलेंगे और उस पल को यादगार बना लेंगे।


इस महत्वपूर्ण आयोजन सम्बंधित बैठक सिंधु भवन की गई, यह आयोजन 25 मई शनिवार को होना है, इस सिंधी आयोजन "दादी माँ नानी माँ" कार्यक्रम में अनिता दुल्हानी, भारती लालवानी, रिया दुल्हानी के पास पंजीयन करवाना होगा. आयोजन सम्बंधित बैठक सिंधु भवन में पुष्पा मनवानी, रजनी दंडवानी, नीलम बसंतवानी, अनिता दुल्हानी, भारती लालवानी, रीया दुल्हानी, रीचा नानकानी, लक्ष्मी नवतानी, रेशमा भोजवानी, अमृता मूलचंदानी, सुनीता दुल्हानी, सुनीता मेठानी, बबीता दुल्हानी, हीरा नानकानी, नीतु  नागवानी, भारती लछवानी उपस्थित रहे। सुहिणी सोच टीम से लक्ष्मी नवतानी ने समस्त जानकारी दी.

No comments