Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

झूलेलाल सेना और साई साधराम साहेब टीम ने जीता मैच

जगदलपुर : सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिगोगिता में बुधवार को 9 वा मैच झूलेलाल सेना और श्री लालदास चैलेंजर्स के बीच खेला गया। ...

जगदलपुर : सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिगोगिता में बुधवार को 9 वा मैच झूलेलाल सेना और श्री लालदास चैलेंजर्स के बीच खेला गया। 



टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने उतरी श्री लालदास चैलेंजर्स की टीम 10 ओवरों में 68 रन ही बना सकी, साई लाल दास चैलेंजर्स के तरफ से अमन मटलानी ने 27 गेंदों पर 29 रनो की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम झूलेलाल सेना ने ये लक्ष्य 5 ओवर 5 गेंदों पर हासिल कर लिया, टीम के तरफ से कमल दुल्हानी मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 16 गेंदों पर 26 रनो की पारी खेली। 




दसवां मैच साई साधराम साहेब किंग्स 11 एवं साई सेहरा वाले टीम के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साई सेहरा वाले टीम की शुरुवात अच्छी नही रही। टीम ने अपने 4 विकेट जल्दी खो दिए, टीम के अंतिम ओवरों पर आदित्य हेमनानी और मदन दुल्हानी की पार्टनरशिप से कुछ रन तेजी से बने जिससे टीम एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंची टीम ने 77 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री साधराम शाहिब किंग्स 11 रोमांचक मैच में अंतिम बाल पर मैच जीत गई, श्री साधराम शाहिब किंग्स 11 के तरफ से भविष्य दंडवानी ने 23 गेंदों पर 31 रनो की पारी खेली एवं कप्तान हर्ष दंडवानी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों पर केवल 4 रन दिए व 2 विकेट झटके, हर्ष दंडवानी मैन ऑफ द मैच रहे।

No comments