• जगदलपुर के बस्तर हाई स्कूल में शिविर आयोजित • 30 दिनों तक चलने वाले शिविर में बच्चे ले रहे बढ़ चढ़ कर भाग • 8 जून को होगा कार्यशाला का सम...
• जगदलपुर के बस्तर हाई स्कूल में शिविर आयोजित
• 30 दिनों तक चलने वाले शिविर में बच्चे ले रहे बढ़ चढ़ कर भाग
• 8 जून को होगा कार्यशाला का समापन।
जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette): नई उड़ान बस्तर माटी सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच द्वारा 30 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 जून तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में 18 मई को पुलिस विभाग के महिला रक्षा टीम मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया था।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को "गुड टच और बेड टच" के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे अपने बचाव के उपाय सीख सकें।
प्रधान आरक्षक देवकी कश्यप, महिला आरक्षक मालती यादव, महिला आरक्षक अनीता कश्यप और आरक्षक यशवंत सिदार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा के महत्व और व्यक्तिगत सुरक्षा के तरीके सिखाए।
बस्तर माटी संस्था से भूमिका निषाद, संगीता महानदी, केतन महानदी, धीरज कश्यप, गायत्री बढ़कस, सुलता महाराणा, रितु बाला और सविता देवांगन रजनी उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह शिविर बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे बच्चों में आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ और सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनसे बच्चों को अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा।
संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत डांस ड्रामा कैलीग्राफी वॉल पेंटिंग ड्राइंग आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह पहल बच्चों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता और सुरक्षा का संदेश फैलेगा।
No comments