• बाहपानी सड़क हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा और कलेक्टर से चर्चा की। रायपुर : गत सोमवार को कवर्धा ...
• बाहपानी सड़क हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा और कलेक्टर से चर्चा की।
रायपुर : गत सोमवार को कवर्धा जिले में हुए पिक-अप गाड़ी हादसे से प्रदेश में शोक की लहर फैल गई। इस हादसे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ सरकार, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की। कुकदूर थाना क्षेत्र के पंडरिया विधानसभा में इस भीषण दुर्घटना के बाद डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा से फोन पर बात की और पीड़ित परिवारों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे से भी इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कबीरधाम जिले के इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सभी घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार हादसे के पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से प्रभावित हर परिवार को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
No comments