जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत की कि उसके मकान मालिक ने शादी का झांसा देकर पिछले चार महीने से उसके साथ अनाचार किया और ...
जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत की कि उसके मकान मालिक ने शादी का झांसा देकर पिछले चार महीने से उसके साथ अनाचार किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली में दुष्कर्म का आरोपी |
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कम्प्यूटर क्लास की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पंकज जैन से उसकी सहेली के माध्यम से हुई। घर दूर होने के कारण जब वह किराए के मकान की तलाश कर रही थी, तब पंकज जैन ने उसे अपने खाली घर में किराए पर रहने की पेशकश की।
युवती ने अपने माता-पिता से किराए के मकान में रहने की बात की, जिस पर उन्होंने सहमति दे दी। 20 जनवरी 2024 को, पढ़ाई के दौरान, आरोपी पंकज जैन ने उसे अच्छे लगने और शादी करने का वादा करते हुए दुष्कर्म किया। जब युवती ने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताने की कोशिश की, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पंकज जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No comments