गाजीपुर में जनसभा: पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम योगी का विपक्ष पर हमला गाजीपुर जिले में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में शनिवार को...
गाजीपुर में जनसभा: पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम योगी का विपक्ष पर हमला
गाजीपुर जिले में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में शनिवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। आरटीआई मैदान में आयोजित इस जनसभा में योगी ने कहा कि पहले विदेशों में भारत का कोई नाम नहीं था, लेकिन अब विदेशों में लोग पूछते हैं कि क्या आप मोदी के इंडिया से हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत के विभाजन की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्सनल लॉ लागू कर महिलाओं को बाजार जाने से रोकना और बुर्का पहनने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि भारत बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से ही चलेगा, न कि शरिया कानून से।
उन्होंने यह भी कहा कि अब अगर जोर से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर को सुशासन और विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का वादा किया।
अखिलेश का बीजेपी पर हमला: वादे झूठे, समाजवादी योजनाएं नाकाम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। गोरखपुर में इंडिया गठबंधन की चुनावी जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा के हर वादे झूठे साबित हुए हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ, बल्कि उन्हें GST और खाद की कीमतों ने भारी बोझ तले दबा दिया है।
अखिलेश ने कहा कि किसानों पर कर्ज वसूली का दबाव बढ़ता जा रहा है, जबकि भाजपा नेताओं के करीबी उद्योगपति विदेश भाग चुके हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में नौजवानों के साथ धोखा हो रहा है, क्योंकि 10 से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। सरकार बुलडोजर चलाकर गरीबों को डराती है, लेकिन पेपर लीक करने वालों पर कोई सख्ती नहीं दिखाती।
अखिलेश यादव गोरखपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद और बांसगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सहारा एस्टेट के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इस जनसभा में भारी भीड़ देखकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
चुनाव आयोग ने मतों के आंकड़े जारी किए, आरोपों को बताया निराधार
चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया में धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए शनिवार को पांच चरणों में हुए मतदान के आंकड़े जारी किए। आयोग ने स्पष्ट किया कि हर संसदीय क्षेत्र में कुल वोटरों और मतदान करने वाले वास्तविक वोटरों की संख्या का विवरण उपलब्ध है। आयोग के अनुसार, प्रत्येक वोट का सटीक हिसाब रखा गया है।
आयोग ने यह भी बताया कि मतदान के बाद फॉर्म-17 सी प्रत्याशियों के एजेंटों को सौंपकर ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कर दिया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की हेराफेरी की संभावना समाप्त हो जाती है।
पांच चरणों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
- प्रथम चरण: 66.14%
- दूसरा चरण: 66.71%
- तीसरा चरण: 65.68%
- चौथा चरण: 69.16%
- पाँचवाँ चरण: 62.20%
आयोग ने इन आंकड़ों के साथ यह स्पष्ट किया कि हर शंका और आरोप का पर्याप्त उत्तर उनके पास मौजूद है और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है।
No comments