Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर : भगत सिंह स्कूल में समर कैम्प का आयोजन

जगदलपुर :  शा. उ. मा. वि. भगत सिंह विद्यालय में शासन के आदेशानुसार और प्राचार्य महोदया श्रीमती विनीता बेंजामीन के नेतृत्व में दिनांक 12 मई 2...

जगदलपुर : शा. उ. मा. वि. भगत सिंह विद्यालय में शासन के आदेशानुसार और प्राचार्य महोदया श्रीमती विनीता बेंजामीन के नेतृत्व में दिनांक 12 मई 2024 से 24 अप्रैल 2025 तक समर कैम्प का आयोजन उल्लासपूर्वक किया गया। इस समर कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना था, जिससे उनकी अंतर्निहित प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके और वे भविष्य में राष्ट्र की विकास धारा में अपना योगदान दे सकें।



इस समर कैम्प में विभिन्न शिक्षा प्रद और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने पेंटिंग, आर्ट, नृत्य के विभिन्न प्रकार, लोक नृत्य, शीतल पेय निर्माण, पौधा रोपण, औषधीय पौधों की पहचान और रोग उपचार, मोहल्ले में पौधा वितरण, सजावटी पुष्प गुच्छ निर्माण, शहीद पार्क भ्रमण, भेलपूरी पकवान निर्माण और वितरण, योग और प्राणायाम जैसी गतिविधियों में भाग लिया। 



इसके अतिरिक्त, बाहर से विशेषज्ञ टीम बुलाकर वादन और गायन की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई। समर कैम्प के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती दयावती देवागन और खेमसिंह देवागन को पुष्प गुच्छ और पौधे देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, श्रीमती रीता साहू और आशा पानीग्राही द्वारा निर्मित पोहा और जलेबी का स्वल्पाहार करवाया गया।






इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामीन, समर कैम्प प्रभारी रोशनी शिंदे, नीतू शर्मा, किरण महापात्र, अंजू रावटे, लीना देवांगन, सीमा मरकाम और चंद्रकला भद्रे सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। अतिथि श्रीमती दयावती देवागन ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसकी सफलता एवं सार्थकता हेतु समस्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

No comments