23–24 जनवरी को होगा भव्य आयोजन, बनीं कई महत्वपूर्ण समितियां जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) -: लोहंडीगुड़ा हाई स्कूल के “साठ साल बेमिसाल” गौ...
23–24 जनवरी को होगा भव्य आयोजन, बनीं कई महत्वपूर्ण समितियां
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) -: लोहंडीगुड़ा हाई स्कूल के “साठ साल बेमिसाल” गौरवपूर्ण अवसर पर आयोजित होने वाले पूर्व छात्र मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर आज एक आम सभा का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र,वर्तमान विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल हुए। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी से खुले मंच से सुझाव आमंत्रित किए गए।
सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम के सफल, सुव्यवस्थित और गरिमामय संचालन हेतु अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जिन्हें सर्वसम्मति से शामिल करने का निर्णय लिया गया। आयोजन की बेहतर व्यवस्था के लिए आमंत्रण पत्र समिति,आमंत्रण वितरण समिति, स्वागत समिति,भोजन समिति तथा बैठक व्यवस्था समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक किसी न किसी रूप में इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़े रहें,इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। आगामी 23 एवं 24 जनवरी को प्रस्तावित इस दो दिवसीय कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट कार्ययोजना भी बैठक में प्रस्तुत की गई,जिस पर सभी ने सहमति जताई।
इस अवसर पर कुछ सदस्यों ने तत्काल सहयोग राशि जमा की,वहीं कई गणमान्य सदस्यों ने सम्मानजनक सहयोग राशि देने की घोषणा भी की। बैठक के पश्चात कुछ उत्साही सदस्यों ने दल बनाकर आस-पास के गांवों में संपर्क एवं आमंत्रण अभियान लिए निकल पड़े। प्रयास यह किया जा रहा है कि शाला में अध्ययन व अध्यापन कर चुके कोई भी शिक्षक व छात्र इस आयोजन से चुके नहीं।
पूरे आयोजन को लेकर सभी में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि पूर्व छात्र मिलन समारोह न केवल स्मृतियों का संगम बनेगा, बल्कि विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को नई पहचान भी देगा।



No comments