जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बड़ांजी 2 के तोंगसीगुड़ा पारा के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एडिशन कले...
जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बड़ांजी 2 के तोंगसीगुड़ा पारा के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने एडिशन कलेक्टर सी पी बघेल से मुलाकात कर आवेदन सौपते हुए, अपनी समस्या से अधिकारी को अवगत कराया।
एडिशनल कलेक्टर सी पी बघेल से मिलते ग्रामीण |
जिसके बाद उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष ही श्री बघेल ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
बता दें बड़ांजी पंचायत के इस मोहल्ले में लंबे इंतजार के बाद जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल पहुंचाया गया था। एक वर्ष होने के बाद भी यहां अब तक इस योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों को एक मात्र हैंड पंप और दूर स्थित तालाब के पानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरतोंके लिए निर्माण होना पड़ रहा है।
ज्ञात हो हमारे संवाददाता द्वारा कुछ ही दिनों पहले इस गांव में पहुंच कर इनकी समस्या पर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
No comments