Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अबूझमाड़ मुठभेड़: ऑपरेशन जलशक्ति में 8 नक्सलियों को मार गिराने की पुलिस ने की पुष्टि

• ऑपरेशन जलशक्ति: अबूझमाड़ के जंगलों में 800 जवानों की बड़ी कार्रवाई • मुठभेड़ में 8 नक्सलियों का खात्मा: भारी मात्रा में हथियार और गोला-बार...

• ऑपरेशन जलशक्ति: अबूझमाड़ के जंगलों में 800 जवानों की बड़ी कार्रवाई

• मुठभेड़ में 8 नक्सलियों का खात्मा: भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

• डीआईजी कश्यप की अपील: माओवादियों से समर्पण करने और पुनर्वास के लिए आश्वासन

ऑपरेशन जलशक्ति से वापिस लौटते जवान



दंतेवाड़ा (वेदांत @ The Gazette) : अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में आठ माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए माओवादियों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। यह मुठभेड़ 23 मई की सुबह बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई थी। 

ADVERTISEMENT 



मारे गए माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें 7 बंदूकें, एक .303 राइफल, एक .315 बोर बंदूक और एक भरमार बंदूक शामिल हैं। सुरक्षाबलों की इस सफलता से इलाके में शांति और सुरक्षा की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


ऑपरेशन जल शक्ति की शुरुआत:

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों की इंद्रावती एरिया कमेटी के बड़े नेताओं दीपक कमलाकार, सपना उर्फ सपनक्का और प्लाटून नंबर के कमांडर मल्लेश सहित 50 से 60 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर 'ऑपरेशन जल शक्ति' लॉन्च किया गया था। इस ऑपरेशन में तीन जिलों के लगभग 800 जवानों को 21 मई, 2023 को अबूझमाड़ के जंगलों में रवाना किया गया था।


मुठभेड़ का विवरण:

जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम 23 मई की सुबह तीनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंची, अबूझमाड़ के रेकावाया में माओवादियों से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ रुक-रुक कर चलती रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने सात माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से वापसी के दौरान एसटीएफ के जवानों की फिर से माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला माओवादी को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली। इस तरह, कुल आठ माओवादियों को ढेर कर दिया गया।

पत्रकारों को नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ की जानकारी देते डीआईजी कमलोचन कश्यप


डीआईजी नक्सल ऑपरेशन कमलोचन कश्यप का बयान:

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन कमलोचन कश्यप ने बताया, "यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता है। हमने माओवादियों से अपील की है कि वे समर्पण करें और मुख्य धारा में लौटें। सरकार पुनर्वास के लिए हर संभव मदद करेगी।"


इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि माओवादियों के खिलाफ उनकी रणनीति और साहसिकता में कोई कमी नहीं है। सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन इलाके में शांति और स्थिरता लाने में अहम साबित होगा।

No comments