रायपुर। दिगंबर जैन समाज अक्षय तृतीय को आदिनाथ पारणा दिवस के रूप में मनाता है। राजधानी के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर नगर के रज...
रायपुर। दिगंबर जैन समाज अक्षय तृतीय को आदिनाथ पारणा दिवस के रूप में मनाता है। राजधानी के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर टैगोर नगर के रजत स्थापना दिवस श्री मंदिरजी के 25 वर्ष स्थापना के पूर्ण होने पर मनाया गया।
सुबह 7 बजे मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान एवं सभी चल मूर्तियों को पांडुशिला में विराज मान कर प्रसूक जल से स्वर्ण कलशों व्दारा अभिषेक, शांति धारा की गई। प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा सुरेश चंद संजय कुमार अजय कुमार जैन ने कियी। साथ ही संगीतमय आरती तथा नित्यमह पूजन किया गया। इसके पश्चात श्री शांतिनाथ विधान का भी आयोजन मंदिर जी में किया गया। सुबह 10 बजे से श्री संत भवन में टैगोर नगर मंदिर समाज के वरिष्ठ सभी बुजुर्ग जनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे टैगोर नगर मंदिर संस्थापक सदस्य सुरेश चंद जैन जीवनलाल जैन, राजकुमार जैन ,शरद कुमार जैन एवं स्वर्गीय प्रेमचंद गुरहा स्वर्गीय प्रफुल्ल कुमार जैन एवं स्वर्गीय रमेश चंद जैन की स्मृति में परिजनों को शाल श्री फल स्मृति चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर टैगोर नगर मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन,सचिव प्रियांक जैन,कोषाध्यक्ष संदीप उपाध्यक्ष नवीन मोदी,सहसचिव सुबोध जैन,कार्यकारिणी सदस्य रजनीश जैन,पुष्पेंद्र जैन के साथ अजय जैन, भागचंद जैन सुमत जैन यशोधर सिंघाई श्री स्वस्तिक, आरके जैन, उदय चंद जैन, निर्मल जैन अरूण जैन डॉ.भागचंद जैन श्रीमती राजेश गुरहा श्रीमती विमला देवी वैभव जैन एवं टैगोर नगर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कंचन जैन सचिन श्रीमती कविता मोदी कोषाध्यक्ष प्रीति जैन उपस्थित थी।
No comments