जगदलपुर : बुधवार रात को रायपुर से जगदलपुर जा रही महिंद्रा ट्रेवलर्स की तेज रफ्तार बस आमागुड़ा के पास डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में बस म...
जगदलपुर : बुधवार रात को रायपुर से जगदलपुर जा रही महिंद्रा ट्रेवलर्स की तेज रफ्तार बस आमागुड़ा के पास डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने जानकारी दी कि यह हादसा गुरुवार सुबह करीब तीन बजे हुआ जब बस चालक को नींद की झपकी आने से वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के समय बस का हेल्पर पीछे सो रहा था। चालक के चेहरे में कांच का टुकड़ा घुस गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, लेकिन बड़ी जनहानि होने से टल गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना एक बार फिर बस चालकों की थकान और उचित विश्राम के महत्व को रेखांकित करती है। यात्रियों ने प्रशासन से बस चालकों के लिए नियमित ब्रेक और आराम की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
No comments