जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र विधायक मा०श्री विनायक गोयल जी ने लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया,ग्...
श्री विनायक ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव के शासन में विकास कार्य क्षेत्र में और तेजी से बढ़ रही है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप,जनपद सदस्य बसंत कश्यप, जनपद सदस्य बोंजा मौर्य,मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,सावेंद्र सेठिया,बबूल नाग,भरत कश्यप,मुंशी पेगड़, सोमारू कश्यप,पीलू राम बघेल,शिवनंदन पेगड़ सहित गांव के सरपंच, पुजारी, कोटवार एवं परिवार जनों से भेंट किया स्थानीय जनप्रतिनिधि,देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments