ज गदलपुर (वेदांत @ The Gazette) : पूर्व बस्तर डिविजन में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज संभाग मुख्य...
जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette) : पूर्व बस्तर डिविजन में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
आज संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पत्रकार वार्ता कर आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने विस्तार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बतादें माओवादी PLGA मिलिट्री कंपनी नं. 06 के साथ हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए। इनमें एक पीपीसीएम, एक डिप्टी कमांडर, और दो पार्टी सदस्य शामिल हैं।
संयुक्त अंर्तजिला अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, और बस्तर जिलों के DRG बलों के साथ ITBP और CRPF की टीमों ने हिस्सा लिया। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
सुरक्षा बलों को माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में नक्सली भागने पर मजबूर हो गए।
मारे गए नक्सलियों में प्रमुख रूप से मसिया मंडावी (स्नाईपर टीम कमांडर) और रमेश कोर्राम (डिप्टी कमांडर) शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर के तीन DRG जवान घायल हुए। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, सभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस अभियान से नक्सलियों के गढ़ में भय का माहौल है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आज हुए पत्रकार वार्ता में आईजी बस्तर सुंदरराज पी के साथ, डीआईजी दक्षिण बस्तर नक्सल अभियान कमलोचन कश्यप, नारायपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर एसपी भी मौजूद थे।
No comments