जगदलपुर : बुधवार को बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद, महेश कश्यप, दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस अपने गृह प्रदेश...
जगदलपुर : बुधवार को बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद, महेश कश्यप, दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस अपने गृह प्रदेश छत्तीसगढ़ लौटे। उनके स्वागत में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य आयोजन किए।
कांकेर से लेकर जगदलपुर तक के मार्ग पर, उनके स्वागत के लिए उत्साहित भीड़ जमा हुई। चारामा में उनके स्वागत की शुरुआत हुई, जिसके बाद कांकेर और कोंडागांव में भी उन्हें लड्डुओं से तौलकर और आतिशबाजी के साथ सम्मानित किया गया। भानपुरी में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की और नारेबाजी करते हुए उनका अभिनंदन किया।
बोरपदर और आमागुड़ा में भी सांसद कश्यप का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। उनका विशाल काफिला रैली की शक्ल में नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की जनता और भाजपा के वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद कश्यप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संसद तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है, जो कि भाजपा की विशेषता है।
No comments