Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 15 की मौत, 60 घायल

यह भी पढ़ें -

न्यू जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास सोमवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक ...

न्यू जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास सोमवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।



दार्जिलिंग जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। 


सीपीआरओ ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के कारण 10 अन्य ट्रेनों के परिचालन का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से कई ट्रेनों का संचालन डाइवर्ट रूट से किया जाएगा।


इस दुर्घटना ने रेल यात्रियों और उनके परिवारों में हड़कंप मचा दिया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घटनास्थल पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। 


प्रधानमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। रेल मंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 


घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है।

No comments