Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धोखेबाज़ों ने अपनाया नया हथकंडा: फर्जी रिचार्ज संदेश से सावधान रहें!

यह भी पढ़ें -

• फर्जी मैसेज द्वारा ठगी की चुनौती: सावधान रहें! जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette) :  आधुनिक दुनिया में साइबर ठगों के लिए नए तरीके खोजना आम बात...

फर्जी मैसेज द्वारा ठगी की चुनौती: सावधान रहें!



जगदलपुर (वेदांत @ The Gazette) : आधुनिक दुनिया में साइबर ठगों के लिए नए तरीके खोजना आम बात है। वे समय-समय पर अपनी चालें बदलते रहते हैं, जिससे वे लोगों को ठग सकें। अभी हाल ही में, एक नया फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के बड़े नेताओं द्वारा 719 रुपए का 84 दिनों का मोबाइल रिचार्ज फ्री किया जा रहा है। बस्तर संभाग के भी अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप और व्यक्तिगत यह मैसेज स्थानीय लोगों द्वारा फ्री रिचार्ज के लालच में फैलाया जा रहा है। 


इस मैसेज में, जो कि व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफ़ॉर्मों पर वायरल हो रहा है, उल्लेख किया जा रहा है कि एक लिंक पर क्लिक करके लोग अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। परंतु, यह लिंक फर्जी है और इसके माध्यम से आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाला जा सकता है, जिससे आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।


पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस तरह की फर्जी लिंक और मैसेज को वायरल करने को कानूनी अपराध बताया है। वे लोगों से सावधान रहने की अपील करते हैं और ऐसे मैसेज को आगे नहीं फॉरवर्ड करने की सलाह देते हैं। 


साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी जा रही है, यदि कोई इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होता है। इस तरह के फर्जी दावों में न आएं और अपनी सुरक्षा को पहले रखें।

No comments