• SBL (सिंधी बैडमिंटन लीग): खेलों में बढ़ती रुचि • इंडोर खेलों की श्रृंखला: शतरंज, कैरम, और लूडो • जानिए पंजीयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी ...
• SBL (सिंधी बैडमिंटन लीग): खेलों में बढ़ती रुचि
• इंडोर खेलों की श्रृंखला: शतरंज, कैरम, और लूडो
• जानिए पंजीयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी
जगदलपुर : श्री पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सिंधी समाज के सभी सदस्यों के बीच खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बैडमिंटन, शतरंज, लूडो, और कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि अब हमारा सिंधी समाज खेलों में विशेष रुचि ले रहा है, इसलिए हमने SBL (सिंधी बैडमिंटन लीग) की तैयारी की है। यह प्रतियोगिता समाज के सभी वर्गों के लिए है, जिसमें युवतियों और महिलाओं का भी समूह भाग लेगा। पंजीयन के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं या हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।
सिंधी पंचायत सचिव हरेश नागवानी ने बताया कि इस प्रकार का खेल कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिससे समाज के सदस्यों में खेलों के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। बैडमिंटन प्रतियोगिता 29 जून शनिवार और 30 जून रविवार को प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में होगी, जबकि शतरंज, कैरम, और लूडो प्रतियोगिताएं 1 जुलाई और 2 जुलाई की शाम को सिन्धु भवन में आयोजित की जाएंगी।
सिंधी समाज की इस SBL और अन्य खेल प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी सुनील नानकानी ने दी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच खेल भावना का विकास करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
No comments