जगदलपुर : नगर के नव निर्मित 33/11 केवी महरानी उपकेन्द्र से जुड़ी 11 केवी लाइनों का परीक्षण कार्य के चलते, आज बुधवार, 12 जून 2024, प्रातः 10...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : नगर के नव निर्मित 33/11 केवी महरानी उपकेन्द्र से जुड़ी 11 केवी लाइनों का परीक्षण कार्य के चलते, आज बुधवार, 12 जून 2024, प्रातः 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान रहेगा।
इस दौरान नयापारा, कलेक्टर कार्यालय, 36 क्वाटर, संजय मार्केट, पेलेस रोड, हाई स्कूल रोड, मेन रोड, गोल बाज़ार चौक, प्रतापगंज पारा, चांदनी चौक, लाल चर्च, कमिस्नर कार्यलय, बालाजी वार्ड, मूर्ति लाईन, शहीद पार्क और आस पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
No comments