Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सिंधी समाज में मृत्यु भोज पर पाबंदी का समाज ने किया स्वागत

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: सिंधी समाज ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत मृत्यु भोज पर पाबंदी लगा दी है, जिसका स्वागत सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने किया है।...

जगदलपुर: सिंधी समाज ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत मृत्यु भोज पर पाबंदी लगा दी है, जिसका स्वागत सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने किया है। पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी और अन्य पदाधिकारियों ने इस निर्णय को समाज हित में बताते हुए कहा कि अब पगड़ी रस्म या बारहवां में आयोजित भोज पर केवल परिजन और करीबी रिश्तेदार ही भाग ले सकेंगे।



पंचायत के इस निर्णय के अनुसार, समाज के किसी भी शोकाकुल परिवार को अन्य समाज के सदस्यों को आमंत्रित नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी मृत्युभोज के आमंत्रण पर ना जाएं और स्पष्ट रूप से मना कर दें, ताकि शोकाकुल परिवार के भोजन का व्यर्थन न हो।


इस पहल की जानकारी सिंधी पंचायत के पदाधिकारी उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, मनीष मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, संजय नत्थानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, विशाल दुल्हानी, राजेश दुल्हानी, गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी, किशोर मनवानी, अनिल हासानी, बसन्त मेघानी, सुनील नानकानी, और डुला लछवानी ने समाज के सभी सदस्यों को दी।


समाज के इस निर्णय का व्यापक स्तर पर स्वागत किया जा रहा है और इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे समाज के शोकाकुल परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और उन्हें इस कठिन समय में मानसिक शांति मिलेगी। 


इस पहल के जरिए सिंधी समाज ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसे अन्य समाज भी अपनाकर अपने सदस्यों के हित में ऐसे कदम उठा सकते हैं।

No comments