जगदलपुर : शहर में हाल ही में हुई हत्या की घटना के पश्चात घायल व्यक्ति से मिलने बस्तर सांसद महेश कश्यप ने महारानी अस्पताल का दौरा किया। सांसद...
जगदलपुर : शहर में हाल ही में हुई हत्या की घटना के पश्चात घायल व्यक्ति से मिलने बस्तर सांसद महेश कश्यप ने महारानी अस्पताल का दौरा किया। सांसद कश्यप ने न केवल घायल व्यक्ति से मुलाकात की बल्कि घटनास्थल की जानकारी भी प्राप्त की।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को उन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लेने और तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सांसद ने अस्पताल के चिकित्सक अधिकारियों से भी चर्चा की और घायल व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य हेतु हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हम इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कठोर सजा मिले।"
शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी सांसद ने चिंता व्यक्त की और जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया। महारानी अस्पताल में घायल व्यक्ति के परिवार वालों से भी मुलाकात कर सांसद ने संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
No comments