सुकमा : बारिश की शुरुआत के साथ ही बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इन बीमारियों के बीच सुकमा जिले में डेंगू से पहली मौत का मामला साम...
सुकमा : बारिश की शुरुआत के साथ ही बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इन बीमारियों के बीच सुकमा जिले में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है। बीते दिनों एक आरक्षक की पत्नी डेंगू प्रभावित होने के बाद सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।
महिला की हालत बिगड़ती देख देर रात AB+ खून की आवश्यकता पड़ी, जिसे सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने तत्परता से उपलब्ध करवाया। हालांकि, स्थिति में सुधार न होने के कारण महिला को जगदलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद प्रशासन ने डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय क्षेत्रों में लोग छिड़काव और फॉगिंग की मांग कर रहे हैं ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके।
गौरतलब है कि बस्तर भर में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मलेरिया से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया गया। हालांकि, बारिश के मौसम में, विशेषकर जुलाई से जनवरी के बीच, डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते हैं।
इस घटना ने जनता और प्रशासन दोनों को सतर्क कर दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही छिड़काव और फॉगिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और आम जनता को इन बीमारियों से बचाया जा सके।
No comments