जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने कल हुए बड़े दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस हत्याकांड को अंजाम छोटे भाई नितेश ग...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने कल हुए बड़े दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस हत्याकांड को अंजाम छोटे भाई नितेश गुप्ता ने ही दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नितेश गुप्ता लोन के भुगतान को लेकर काफी परेशान चल रहा था। अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसने बड़े भाई से जमीन बेचने की बात कही थी। जब बड़े भाई ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, तो नितेश ने आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद नितेश ने साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस की तत्परता और जांच में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में और भी जानकारी पुलिस जल्द ही साझा करेगी।
No comments