Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोर गिरोह पकड़ा, चोरी के सामान सहित 6.5 लाख रुपये की बरामदगी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर  : बस्तर जिले की पुलिस ने एक संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के ...

जगदलपुर : बस्तर जिले की पुलिस ने एक संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय सुने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। 



पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, और एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में गठित टीम ने इस गिरोह को पकड़ा। थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को उनके ठिकाने से धर-दबोचा।


गिरफ्तार आरोपियों में सोमराज सिंग, जोबनप्रीत सिंग और शमशेर सिंग शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं और रिश्तेदार हैं। गिरोह का सरगना मंगा, जो कि एक शातिर बदमाश है और पंजाब ब्यास क्षेत्र का निवासी है, फिलहाल फरार है।


पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सोने का हार, दो सोने की चैन, 65 ग्राम सोने के जेवरात, 350 ग्राम चांदी के आभूषण, 10,000 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और एक सैंट्रो कार सहित कुल 6.5 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।


इस गिरोह ने करपावंड और परपा क्षेत्र में कई मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी की रकम से खरीदी गई कार और बाईक का इस्तेमाल करते हुए ये गिरोह सुने मकानों को निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य ताला तोड़ने में माहिर थे और रेकी करने के बाद मकानों में घुसकर चोरी करते थे।


बस्तर पुलिस ने पिछले तीन महीनों में 25 चोरी के प्रकरणों का खुलासा किया है और 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की है। साथ ही, 214 स्मार्ट फोन्स भी टेक बैक योर डिवाइस अभियान के तहत उनके मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं।


पुलिस की इस बड़ी सफलता में निरीक्षक दिलबाग सिंह, निरीक्षक शिवानंद सिंह, सउनि अजीत सिंह, सउनि अविनाश झा, मीना यादव, प्रआर जोगीलाल बुडे़ेक, आर0 रविन्द्र ठाकुर, गोबरूराम कश्यप, म0आर राजकुमारी भगत, सायबर आर धरमेन्द्र, गौतम सिन्हा और गौतम सिंह सोनु की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। पुलिस अब फरार सरगना मंगा की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments