रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने के आरोप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग क...
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने के आरोप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छह कार्यपालन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन निलंबनों का आदेश आज मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर से जारी किया गया।
• निलंबित अभियंता और उनके कार्यस्थल निम्नलिखित हैं :
1. श्री जगदीश कुमार, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, जगदलपुर।
2. श्री यू.के. राठिया, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, बिलासपुर।
3. श्री चंद्रबदन सिंह, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, बैकुण्ठपुर।
4. श्री आर. के. धनंजय, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, बेमेतरा।
5. श्री एस.पी. मंडावी, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, अंबिकापुर।
6. श्री जे.एल. महला, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, सुकमा।
इन अभियंताओं को निलंबन अवधि के दौरान अलग-अलग मुख्यालय कार्यालयों में नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता बताई गई है। निलंबन आदेश के अनुसार, उक्त अभियंताओं द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्टों में गंभीर त्रुटियां पाई गईं, जिससे राज्य शासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।
राज्यपाल के नाम से जारी इन आदेशों पर अवर सचिव, श्री टी.आर. भतपहरी द्वारा हस्ताक्षरित किए गए हैं। इस कदम से स्पष्ट संकेत मिलता है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
No comments