Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जीतो अपेक्स की राष्ट्रीय लेडीज विंग की कार्यकाल समीक्षा और अवार्ड सेरेमनी सम्पन्न, रायपुर की कुसुम श्रीश्रीमाल को मिला नेशनल अवार्ड

यह भी पढ़ें -

गोवा के ताज एक्शहोटीका होटल में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) अपेक्स द्वारा आयोजित 2 वर्षीय कार्यकाल की समीक्षा एवं अवार्ड सेरेमनी...

गोवा के ताज एक्शहोटीका होटल में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) अपेक्स द्वारा आयोजित 2 वर्षीय कार्यकाल की समीक्षा एवं अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय लेडीज विंग की चैयरपर्सन संगीता जी ललवानी, डायरेक्टर सुनीता जी बोहरा और चीफ सेक्रेटरी शीतल जी दुग्गड के नेतृत्व में देशभर की प्रबुद्ध महिलाएं उपस्थित रहीं। 



इस संस्था से 18,600 महिलाएं जुड़कर समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। जीतो लेडीज विंग के माध्यम से महिलाएं, पुरुष, और बच्चे शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, खेलकूद, स्पोर्ट्स और कुकिंग जैसे क्षेत्रों में लाभान्वित हो रहे हैं। इन प्रयासों से महिलाओं में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।


इस अवसर पर रायपुर की कुसुम श्रीश्रीमाल, जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लेडीज विंग की कन्वेनर हैं, को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कुसुम श्रीश्रीमाल ने अपने अथक प्रयासों से अधिकतम मेंबरों को जीतो से जोड़ा और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 5 महिला विंग की स्थापना की। 


अपनी पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने अपने और अपने सदस्यों के कार्यों को दर्शाया, जिससे सभी प्रभावित हुए। उनके इस अभूतपूर्व योगदान के लिए जीतो अपेक्स के चेयरमैन कांति लालजी ओस्तवाल, जेएलडब्ल्यू के सेक्रेटरी संजय जैन और महिला विंग की चेयरपर्सन संगीता ललवानी ने उन्हें नेशनल अवार्ड प्रदान किया।


अपने संबोधन में कुसुम श्रीश्रीमाल ने भविष्य में भी देश और समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। उनका यह योगदान निश्चित ही समाज में महिलाओं की स्थिति को और मजबूत करेगा।

No comments