रायपुर : शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में शनिवार को एक साहसिक शूटआउट की घटना सामने आई। झारखंड में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक कारोबारी को डर...
रायपुर : शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में शनिवार को एक साहसिक शूटआउट की घटना सामने आई। झारखंड में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक कारोबारी को डराने के उद्देश्य से नकाबपोश शूटर्स ने पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर गोलीबारी की।
• सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि शूटर्स ने पहले बाइक का उपयोग किया और फिर रास्ते में बाइक छोड़ ऑटो रिक्शा में बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े भी बदल लिए थे। दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे के बीच वे रेलवे स्टेशन पहुंचे और दिल्ली जाने वाली ट्रेन से फरार हो गए। पुलिस ने शूटर्स की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है।
• पूर्व योजना और सावधानी
पुलिस के अनुसार, शूटर्स का प्लान पहले से ही तैयार था। वे जानते थे कि बाइक से भागने पर वे पकड़े जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने रास्ते में बाइक छोड़ दी और ऑटो बदलते रहे। एक घंटे के अंदर उन्हें शहर छोड़ देना था, इसलिए उन्होंने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने का सबसे आसान रास्ता चुना।
• अपराधी की पहचान और लोकेशन
पिछले बार के फायरिंग में पकड़े गए शूटर्स के विपरीत, इस बार शूटर्स दुर्ग जिले के कुम्हारी और सरोना के बीच के एक होटल में ठहरे थे। पुलिस को वहां से रायपुर कारोबारी के ऑफिस तक आने की पुख्ता जानकारी मिली है।
• गैंगवार का संकेत
मलेशिया में बैठे गैंगस्टर मयंक सिंह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से अलग होने की बात कही। मयंक ने कहा कि वह अब अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं रहेगा और अपने फैसले खुद करेगा। इस पोस्ट के बाद गैंगवार के जानकारों का मानना है कि लारेंस विश्नोई, अमन साहू और मयंक सिंह के बीच मनमुटाव या विवाद हो गया है।
• पुलिस की कार्रवाई
घटना के फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद, पुलिस ने रविवार को घटना का रीक्रिएशन करवाया और सभी बिंदुओं पर जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की और वहां से गोली के खोखे जब्त किए गए हैं।
रायपुर में हुई इस घटना ने शहर में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस तेजी से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी अब पहले से ज्यादा योजनाबद्ध और सावधान हो गए हैं, और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को और भी मुस्तैद होना होगा।
No comments