रायपुर : जगदलपुर सराफा असोसिएशन के सह सचिव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह 17 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है।...
रायपुर : जगदलपुर सराफा असोसिएशन के सह सचिव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह 17 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी में कार्यकारिणी के सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पूरे छत्तीसगढ़ के सराफा व्यापारी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
यह समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज के पास, 17 जुलाई बुधवार को सुबह 11 बजे से संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उप मुख्यमंत्री अरूण साव व विजय शर्मा और बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में शपथ ग्रहण का कार्य हाईकोर्ट अधिवक्ता सुनील ओटवानी के समक्ष होगा।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी, महासचिव प्रकाश गोलछा और कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
इस आयोजन से प्रदेश के सराफा व्यापारियों के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी।
No comments