Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोण्डागांव पुलिस ने नक्सलियों के डम्प सामग्री को किया बरामद: एक और बड़ी सफलता

यह भी पढ़ें -

कोण्डागांव (फागू यादव): कोण्डागांव पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों की डम...

कोण्डागांव (फागू यादव): कोण्डागांव पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों की डम्प सामग्री को बरामद किया है। 



जिला कांकेर और कोण्डागांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला कांकेर और कोण्डागांव की डीआरजी बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर श्री कन्हैया लाल ध्रुव (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वॉय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे कर रहे थे।


दिनांक 18 जुलाई 2024 को, ग्राम उसेली, अड़ेंगा, राजपुर, डुवाल, कुदालवाही व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपतसिंह धनेश्री और उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी/बस्तर फाइटर्स श्री लक्ष्मण सिंह पोटाई के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची। 



कुदालवाही पहाड़ी पहुंचने से पूर्व ही नक्सलियों को पुलिस की आने की सूचना मिल गई, जिससे नक्सली आनन-फानन में अपना डेरा छोड़कर भाग गए। पुलिस टीम ने कुदालवाही पहाड़ी की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया और नक्सलियों के डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की। बरामद सामग्री में काली वर्दी, कॉमबेट वर्दी, कटर व्हील, वायरलेस सेट, रिमोट स्वीच, वायर बण्डल, मच्छरदानी, जूते, लूंगी, सेलो टेप, प्लास्टिक ड्रम, सोल्डर मशीन, स्वीच बोर्ड, लाईटर, मेडिसिन, कैल्कुलेटर, नक्सल साहित्य, बैटरी, बेल्ट, नक्सल पाम्पलेट, कॉमबेड कैप, लाल कपड़ा और रेडियो शामिल हैं।


यह सफलता पुलिस की सतर्कता और संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। नक्सल उन्मूलन अभियान को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

No comments