Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जेसीआई जगदलपुर द्वारा एक दिवसीय बिज़नेस ट्रेनिंग कार्यक्रम

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा 27 जुलाई को एकदिवसीय बिज़नेस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बस्तर चेंबर ऑफ़ क...

जगदलपुर: जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा 27 जुलाई को एकदिवसीय बिज़नेस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में आयोजित होगा। संस्था के अध्यक्ष आकाश चांडक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यापार को विकसित करने, डिजिटल युग में व्यापार को कैसे स्थापित करें, और व्यापार में अधिक लाभ कैसे अर्जित करें, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना है।



आकाश चांडक ने कहा, "आज के युग में व्यापार को डिजिटल बनाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके साथ ही व्यापार में व्यस्तता के चलते अपने परिवार के लिए समय निकालना भी एक चुनौती बन गया है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में इन सभी मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।"


कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:30 बजे होगी और इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलेगा। ट्रेनर्स न केवल व्यापार संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे, बल्कि नए विचारों और रणनीतियों से भी अवगत कराएंगे।


यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 


आकाश चांडक ने बताया कि यह कार्यक्रम व्यापारियों के लिए एक शानदार अवसर है जहां वे अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के गुर सीख सकते हैं और साथ ही अपने जीवन में सामंजस्य बना सकते हैं।

No comments