जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान छोटू बघेल उर्फ डमरू (32 व...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान छोटू बघेल उर्फ डमरू (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवरंगपुर, उड़ीसा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 17 KB 1525, कीमत 12,000/- रुपये) बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना की जांच की गई। प्रार्थी मुकेश कुमार मीणा ने 11 और 12 जुलाई की रात को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और टावर डंप का बारीकी से अध्ययन कर आरोपी छोटू बघेल को गिरफ्तार किया।
इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, प्रधान आरक्षक प्रकाश मनहर और आरक्षक भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप शामिल हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
बस्तर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।
No comments